बरकाकाना. पतरातू प्रखंड के लौआडीह गांव में देवंती कंस्ट्रक्शन द्वारा पत्थर माइंस संचालित किया जा रहा है. प्रतिदिन हाइवा में पत्थर लोड कर ग्रामीण सड़क से मुख्य सड़क ओरमांझी तक वाहनों का परिचालन किया जाता है. इससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. प्रदूषण की रोकथाम व सड़क मरम्मत कराने की मांग करने पर कंपनी लोगों को प्रताड़ित करती है. उक्त बातें झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन महासचिव राजेंद्र बेदिया ने कही. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिन खराब सड़क व प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जावाबेड़ा निवासी धीरज बेदिया की पिटाई कर दी गयी थी. मारपीट के निशान धीरज बेदिया के शरीर पर है. श्री बेदिया ने कहा कि जिला प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लेगी, तो झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा आंदोलन करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है