उरीमारी. ग्रामीण जागरूकता मंच के तत्वावधान में बुधवार को जरजरा चौक पर शहीद जीतराम बेदिया का शहादत दिवस मनाया गया. पाहन हेंजरा बेदिया ने पूजा करायी. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि झामुमो के जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया, विशिष्ट अतिथि विंध्याचल बेदिया ने शहीद जीतराम बेदिया के शिलालेख पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर सुमन ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संजीव बेदिया ने कहा कि शहीद जीतराम बेदिया के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है. हमें उनके विचारों को आगे बढ़ाने की जरूरत है. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य किशोर बेदिया, देवन बेदिया, राजेंद्र बेदिया, सत्यनारायण बेदिया, संतोष बेदिया, राजेश बेदिया, सुजीत बेदिया, बालेश्वर बेदिया, बागेश बेदिया, राजेश बेदिया, फूलचंद बेदिया, जगमोहन बेदिया, जगरनाथ बेदिया, रामेश्वर बेदिया, हाकिम मांझी, रामलाल बेदिया, धनलाल बेदिया, मनीत बेदिया, जग्गू बेदिया उपस्थित थे. अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सुमन, सुषमा, बबीता, रत्नी, माही, लाक्षो, रजंती, कार्तिक को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है