जर्मनी की टीम ने आम बागवानी के तरीकों की ली जानकारी चैनपुर. मांडू प्रखंड की बड़गांव पंचायत अंतर्गत भुइयांडीह में बुधवार को मनरेगा के तहत लगायी गयी आम बागवानी देखने के लिए जर्मनी की चार सदस्य टीम कारीमाटी पहुंची. टीम में शामिल फिलिप एकरमैन, उवे गहले, जुली रेविएवे व थॉमस एम ने जोसफिन लकड़ा, फुलकुरिया कुजूर व पूनम लकड़ा की जमीन में लगायी गयी आम बागवानी से संबंधित जानकारी ली. आम बागवानी लगाने के तरीकों को जाना. टीम ने सोलर से संचालित मोटर पंप की प्रयोग विधि के बारे में जानकारी ली. टीम ने महिलाओं के साथ महुआ पेड़ के नीचे बैठ कर बातचीत की. टीम के लोगों ने कहा कि आम बागवानी से ग्रामीणों को स्वावलंबी बनने में मदद मिलती है. टीम के लोगों ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. टीम ने खेती के रखरखाव के बारे में जानकारी ली. इसके पूर्व, अनु ग्रुप ने सखुआ के पत्तों से बनायी गयी टोपी देकर टीम का स्वागत किया. इस अवसर पर एसडीएम अनुराग तिवारी, मांडू बीडीओ ऋतिक कुमार, सीओ विमल कुमार, वेस्ट बोकारो के ओपी प्रभारी दीपक कुमार, विजय कुमार, सपोर्ट संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर रवींद्र कुमार, अभिषेक शंकर, कुलदीप कुमार, मनोज कुमार, गीता देवी, सुनीता कुजूर, रोपन उरांव, बंसती देवी, सुमित्रा देवी, परनी देवी, रिंकी देवी मौजूद थे. टीम ने ग्रामीण व्यंजनों का लिया स्वाद : जर्मनी टीम को दोपहर में भोजन भी कराया गया. भोजन में मडुवा की रोटी, डुब्बू (चावल) दाल की कचरी, टमाटर की चटनी, गुलगुला व आमझोरा सहित अन्य स्वादिष्ट भोजन बने थे. टीम ने ग्रामीण व्यंजन का स्वाद लिया और व्यंजन का सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है