उरीमारी. गरसुल्ला निवासी झारखंड आंदोलनकारी तुलसी करमाली का निधन उनके आवास पर शनिवार को हो गया. वह कुछ महीने से बीमार थे. झारखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका के कारण उन्हें पेंशन भी मिल रही थी. अंतिम संस्कार रविवार को किया जायेगा. परिवार में पत्नी पांचों देवी, पुत्र तूफान करमाली, आंधी करमाली, विक्की करमाली समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. इनके निधन पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजीव बेदिया, श्रमिक नेता विंध्याचल बेदिया, विस्थापित नेता दसई मांझी, कांग्रेस नेता राजू यादव, झामुमो नेता सोनाराम मांझी, संजय करमाली, मुखिया चरका करमाली, दिनेश करमाली, कार्तिक मांझी, तालो हांसदा, शिकारी टुडू, परमेश्वर सोरेन, सूरज बेसरा, गणेश गंझू, सीताराम किस्कू, महादेव बेसरा, जुगेश बेदिया, मेघन यादव, राजकुमार सिंह ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है