भुरकुंडा. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को बेहतर बनाने के लिए जिंदल फाउंडेशन ने पतरातू में हॉस्पिटल ऑन व्हील्स का शुभारंभ किया. इस मोबाइल चिकित्सा इकाई के माध्यम से दूरदराज के इलाकों में स्त्री रोग, मातृ व शिशु स्वास्थ्य समेत सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया जायेगा. अभियान का उद्घाटन फाउंडेशन की अध्यक्ष शालू जिंदल ने किया. इस अवसर पर डीडीसी आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद,प्लांट प्रमुख केपी सिंह, सीएसआर प्रमुख प्रशांत होता उपस्थित थे. वैन में अत्याधुनिक मोबाइल अस्पताल परामर्श कक्ष, मूलभूत जांच उपकरण व पैथोलॉजी जांच की सुविधा है. शालू जिंदल ने इस अवसर पर कहा कि हमारा हॉस्पिटल ऑन व्हील्स केवल एक चिकित्सा वाहन नहीं, बल्कि उन परिवारों के लिए जीवनरेखा है, जिन्हें सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में कठिनाई होती है. डीडीसी आशीष अग्रवाल, ने कहा कि यह पहल लोगों को उनके दरवाजे पर पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी. सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि यह पहल ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक गेम चेंजर साबित हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग व जिंदल फाउंडेशन के साझा विजन के साथ यह पहल स्वास्थ्य समानता व नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस हॉस्पिटल ऑन व्हील्स को पतरातू क्षेत्र के गांवों में नियमित रूप से संचालित किया जायेगा. मौके पर सीओ मनोज चौरसिया, बीडीओ मनोज गुप्ता, जिला पार्षद राजाराम प्रजापति, मुखिया विजय मुंडा, किरण यादव, लालू महतो, संजय कुमार, प्राचार्य गुरुदत्त पांडेय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है