गिद्दी. चार दिन से बिजली गुल रहने के विरोध में कहुआबेड़ा के ग्रामीणों ने शनिवार को सिरका परियोजना व आउटसोर्सिंग का उत्पादन कार्य घंटों बाधित रखा. सिरका कोलियरी प्रबंधन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शाम चार बजे आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार, कहुआबेड़ा के ग्रामीणों ने सिरका परियोजना व आउटसोर्सिंग का उत्पादन कार्य लगभग सुबह आठ-नौ बजे बाधित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि कहुआबेड़ा में चार दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है. इसके कारण गांव में बिजली गुल है. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी सूचना प्रबंधन को दी गयी है, लेकिन प्रबंधन उदासीन है. ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन को हमलोगों ने ही अपनी जमीन दी है, लेकिन बिजली व पानी से वंचित रखा जा रहा है. कोलियरी प्रबंधन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यहां पर जल्द ही दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन वापस ले लिया. आंदोलन में फूलचंद प्रजापति, कुलदीप उरांव, सुकरा उरांव, मुकेश प्रजापति, गोपी, नीतेश प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, राजेश उरांव, अनिल कुमार, कैलाश कुमार, चंदर कुमार, राहुल, करमचंद, रूपलाल, उमेश, धीरेन, संदीप, धनेश्वर, सूरज शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है