:मांगों को लेकर 22 जुलाई को धरना, 30 को हड़ताल और 18 अगस्त से होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल. रामगढ़. रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर सहित अन्य उप डाकघरों के कर्मचारियों ने 41 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को काला बिल्ला लगा कर विरोध किया. डाकपाल मनोज कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को काम करने के बाद धरना दिया जायेगा. 30 जुलाई को दूसरी हड़ताल होगी. 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. डाक कर्मचारियों की मांगों में फील्ड इकाइयों को प्रोत्साहन कार्य व इंडोर कर्मचारी को लक्ष्य निर्धारित करना बंद करने, जीडीएस को पांच लाख रुपये का समूह बीमा और पांच लाख रुपये तक ग्रेच्युटी सीमा प्रदान करने, जीडीएस अधिकारियों को भी आठवें वेतन आयोग के दायरे में शामिल करने, सीमा बढ़ाने के लिए जीडीएस-एसडीबीएस योजना की समीक्षा करने, जीडीएस कर्मचारियों को 10 लाख रुपये तक की सीमा तक समूह चिकित्सा स्वास्थ्य बीमा योजना देने सहित सहित अन्य मांगें शामिल हैं. मौके पर डाक सहायक रविशंकर राय, शंभू दत्ता सिंह, त्रिदेव प्रियदर्शी, दीपक कुमार पटेल, विजय कुमार पांडेय, राजकपूर कुमार, राकेश कुमार, विकास कुमार राय, संतोष कुमार, प्रिया वर्णवाल, अविनाश कुमार, कुंदन कुमार, रिमझिम कुमारी, चंदन कुमार महतो, आदर्श अनिकेत, सौरव कुमार, अमन कुमार, रणजीत रजवार, शुभम सौरव, प्रशांत कुमार सिंह, गंभीर करमाली, शुभम कुमार राम, संतोष कुमार मुंडा, मनोहर महतो, अरुण कुमार, अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है