23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरपुर के सोंढ़ में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा

चितरपुर के सोंढ़ में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोंढ़ गांव में सोमवार को पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू नेता पीयूष चौधरी ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में आस्था बढ़ती है. ऐसे कार्यक्रमों में लोगों को बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इस दौरान 551 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर भैरवी नदी पहुंचीं. यहां चतरा से आये यज्ञाचार्य पंकज शास्त्री, अमरेश, विनोद भार्गव, बादल शास्त्री, रवि शास्त्री, सुशांत शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करायी. तत्पश्चात महिलाएं कलश में पवित्र जल भर कर बाजे-गाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप में पहुंचीं. यहां मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना की गयी. नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने हर हर महादेव, जय बाबा भोलेनाथ, बोल बम, जय श्री राम, जय हनुमान का जयकारा लगाया. यज्ञ के दौरान अयोध्या के कथा वाचक आचार्य नंद गोपाल महाराज प्रत्येक दिन कथा प्रस्तुत करेंगे. महायज्ञ में मुख्य यजमान भरत सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, पुष्यमित्र सिंह, प्रमोद सिंह, चंद्रदेव सिंह, रणधीर सिंह, पंकज सिंह सपत्नी शामिल थे. मौके पर चंद्रशेखर पटवा, सुजीत सिंह, पीएन सिंह, संतोष महतो, राकेश रजवार, बलदेव महतो, राजदीप सिंह, राहुल सिंह, शशि सिंह, आजाद सिंह, अभय सिंह, आयुष सिंह, सुनील सिंह, जय सिंह, अनुपम सिंह, राजवीर सिंह, ऋषि राज सिंह, समीर सिंह, राजेंद्र सिंह, राम विलास सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel