21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी कर रही है विकास कार्य : राज्यपाल

केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी कर रही है विकास कार्य : राज्यपाल

प्रतिनिधि, कुजू

केंद्र सरकार के साथ-साथ झारखंड की सरकार जनता के विकास को लेकर बेहतर कार्य कर रही है. आम जनता को योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ लेना है. उक्त बातें झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कुजू पूर्वी पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों के साथ संवाद सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम के दौरान बुधवार को ग्रामीणों से कही. उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के 80 करोड़ जनता को नि:शुल्क अनाज दे रही है. उन्होंने कोरोना काल की बातों को याद करते हुए कहा कि इस काल में कई लोगों की जान चली गयी थी. विश्व में सबसे कम हमारे देश को क्षति हुई थी. अभी कई देश में कोरोना जड़ से खत्म नहीं हुआ है, लेकिन हमारे देश में कोरोना पूरी तरह खत्म हो गया है. कार्यक्रम का संचालन गोविंदपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक डॉ सुनील कुमार ने किया. मौके पर डीडीसी रोबिन टोप्पो, पंचायती राज पदाधिकारी निशा सिंह, रवींद्र कुमार गुप्ता, मांडू बीडीओ संजय कुमार, मुखिया ललिता देवी, मुखिया जयकुमार ओझा, चांदनी कुमारी, प्रवीण मेहता, अशोक कुमार, धर्मराज राम, राजू चतुर्वेदी, संतोष मेहता मौजूद थे.

प्रदूषित पानी पीने से लोग हो रहे हैं बीमार : राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा कि नल-जल योजना आवश्यक है. केंद्र और राज्य सरकार इन योजनाओं को धरातल पर लायी है. उन्होंने कहा कि प्रदूषित पानी पीने से बीमारी होती है. छिन्नमस्तिस्का व टूटी झरना मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि मंदिरों का पर्यटन स्थल बनाने के लिए सरकार से बात की जायेगी.

उपायुक्त ने दी विकास योजनाओं की जानकारी : कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने राज्यपाल के समक्ष विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2007 में हजारीबाग से अलग होकर रामगढ़ का निर्माण हुआ था. इसमें छह प्रखंडों में 125 पंचायत हैं. जिला प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर तक विकास को लेकर बेहतर कार्य किये जा रहे हैं. डीएमएफटी फंड से सड़क, नाली, शौचालय का निर्माण कार्य किया गया. इससे पूर्व, राज्यपाल का काफिला कुजू पूर्वी पंचायत सचिवालय पहुंचा, तो महिला समूह ने नृत्य -संगीत के साथ पुष्प वर्षा एवं झारखंडी टोपी भेंट कर स्वागत किया. सचिवालय परिसर में एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

महिलाओं ने समस्याओं से कराया अवगत : राज्यपाल ने ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने को कहा. इस पर ग्रामीण महिलाओं ने अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, शिक्षा, पेयजल, कुजू रेलवे साइडिंग प्रदूषण समेत विभिन्न समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया. राज्यपाल ने कहा कि वह राज्य का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. सभी समस्याओं के निदान के लिए सरकार के पास रखा जायेगा.

राज्यपाल ने परिसंपत्तियाें का किया वितरण : कुजू पूर्वी पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियाें का वितरण किया. जेएसएलपीएस की पांच महिला समूह के बीच 57 लाख रुपये (डेमो चेक), मंईयां सम्मान राशि, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत मुर्गी, स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया. पंचायत सचिवालय परिसर में राज्यपाल ने पौधरोपण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel