गिद्दी (हजारीबाग). पारा लीगल वॉलिंटियर ने किसान मजदूर उच्च विद्यालय, बलसगरा में बुधवार को कानूनी जागरूकता अभियान चलाया. पीएलवी शशि कुमार ने बाल विवाह, बाल श्रम, साइबर क्राइम, पॉक्सो एक्ट, महिला सशक्तीकरण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह से डाड़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों व पंचायतों में कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है. इस अभियान से लोग जागरूक हो रहे हैं. इससे संबंधित जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर सकते हैं. मौके पर पीएलवी शशि कुमार, रामचंद्र राम, कपिल राम, सुखदेव महतो, शारदा कुमारी, आदित्य कुमार, प्रधानाध्यापक गिरधारी महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है