पतरातू. पतरातू बावनधारा स्थित खटाल में सोमवार की रात लखन यादव की भैंस की मौत 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल की चपेट में आने से हो गयी. घटना मध्य रात्रि की है. अगले दिन मंगलवार को विद्युत विभाग के मिस्त्री तार व पोल में हुए फॉल्ट को ठीक करने पहुंचे, तो खटाल के लोगों ने इसका विरोध किया. लोगों का कहना था कि बिजली व्यवस्था में लापरवाही के कारण ही उनकी भैंस की मौत हुई है. विरोध को देखते हुए बिजली कर्मियों ने पतरातू थाना को सूचित किया. सूचना मिलते ही पतरातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझा कर शांत कराया. पुलिस की मौजूदगी में बिजली का काम शुरू हुआ. करीब 10 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई. भैंस मालिक लखन यादव ने बताया कि मृत भैंस को उन्होंने करीब 80 हजार रुपये में खरीदा था. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा दिलाने व आर्थिक सहयोग की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है