23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ जिला कराटे चैंपियनशिप 2025 का समापन

रामगढ़ जिला कराटे चैंपियनशिप 2025 का समापन

रामगढ़. जिला कराटे डू एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को दो दिवसीय जिलास्तरीय चैंपियनशिप का समापन राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हजारीबाग मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि राजीव जायसवाल, शारीरिक शिक्षक विश्वविद्यालय प्रदीप कुमार रजक, समाजसेवी सुशांत पांडे मौजूद थे. मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रामगढ़ में कराटे के क्षेत्र में काफी प्रतिभा हैं. इन्हें सही मार्गदर्शन व संसाधन मिलने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकते हैं. कराटे सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा व आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है. जिन खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन किया गया है, उन सभी को बधाई है. राजीव जायसवाल ने कहा कि इस आयोजन ने खेल भावना के प्रदर्शन के साथ बेहतर तालमेल व समन्वय का संदेश दिया है. रामगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ है. मौके पर शिहान शशि पांडे, सेंसई सह रेफरी प्रमुख संजय सोनकर ने कहा कि प्रत्येक मैच की तकनीकी गुणवत्ता और निष्पक्ष निर्णय प्रणाली ने इस आयोजन को राष्ट्रीय मानक दिया है. कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन अगले सप्ताह रांची में आयोजित राज्य कराटे चैंपियनशिप के लिए किया गया है. इस प्रतियोगिता के आयोजन में राहुल पांडे, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, बिनय रंजन, कमल नायक, चंदन साहनी, बबलू महतो, बिपिन तिवारी, प्रदीप हंसदा, रवि सोरेन, जोगिंदर गंझू, मार्सेल टुडू, रूपेश महतो ने सराहनीय योगदान दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel