केदला. केदला दो नंबर में बिजली मरम्मत के दौरान रविवार को करंट से दो सीसीएल मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तिलक रविदास को रांची मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश था. मिली जानकारी के मुताबिक, सीसीएल की केदला भूगर्भ परियोजना में कार्यरत सीसीएल कर्मी बसंतपुर निवासी उमेश महतो और 42 नंबर निवासी तिलक रविदास केदला दो नंबर में ट्रांसफॉर्मर और 11 हजार बिजली के तार की मरम्मत कर रहे थे. इसी बीच, अचानक ट्रांसफॉर्मर में करंट आ गया. इससे दोनों घायल हो गये. करंट से तिलक रविदास का झुलस गया है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर मरम्मत के समय बारिश हो रही थी. हो सकता है कि यह घटना वज्रपात से भी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है