लीज होल्ड एरिया में अनधिकृत रूप से लोग अंदर कैसे घुस गये ::: पीड़ित परिवार को बकाया मुआवजा सहित अन्य सुविधाएं देने का निर्देश …अवैध खनन पर रोक के साथ खदान क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश कुजू. राष्ट्रीय जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने शुक्रवार को सीसीएल की करमा परियोजना का दौरा किया. बारिश में भी वह खुली खदान के घटना स्थल तक गयीं. उन्होंने सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक आरके सिन्हा समेत स्थानीय प्रबंधन से घटना से संबंधित जानकारी ली. कहा कि बारिश के कारण माइंस के अंदर लैंड स्लाइडिंग हो रहा है. इसके बावजूद लीज होल्ड एरिया में अनधिकृत रूप से लोग अंदर कैसे घुस गये. खदान की सुरक्षा व्यवस्था कहां थी. थाने के लोग पेट्रोलिंग नहीं करते हैं. अगर करते हैं, तो कोयला चोरी का काम कैसे हो रहा है. यह सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही है. इसके बाद वह महाप्रबंधक कार्यालय गयीं. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलीं. इसके बाद उन्होंने प्रबंधन के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने पीड़ित परिवार के एक-एक सदस्य से घटना के बारे में जानकारी ली. पीड़ित परिवार के सदस्यों से सीसीएल व जिला प्रशासन की ओर से मदद के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन को पीड़ित परिवार के एक-एक सदस्य को आउटसोर्सिंग के तहत होने वाले कार्य में लगा कर रोजगार मुहैया कराने, सीएसआर फंड से गांव का विकास कराने, पीड़ित परिवार को पीएम आवास देने, 15 केवी का सोलर प्लेट लगाने, खदान में अवैध खनन पर रोक लगाने और खदान क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा. इधर, खुली खदान के निरीक्षण के बाद आश्रित परिवार से मिलने के लिए उन्हें मृतकों का घर जाना था, लेकिन तेज बारिश होने के कारण वह नहीं जा पायी. इससे आश्रित परिवार में निराशा दिखी. करमा परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा एवं उनके सहयोगियों द्वारा समझाने के बाद आश्रित परिवार के लोग महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे. गौरतलब हो कि पांच जुलाई को चाल धंसने से मलबे में दब कर सुगिया निवासी निर्मल मुंडा ( 42 वर्ष ), पिता स्व सुधन मुंडा, वकील करमाली (55 वर्ष ) पिता मानकी करमाली, महुआटुंगरी निवासी इम्तियाज खान उर्फ लालू खान ( 38 वर्ष ) पिता मो यासीन, जोभिया रजरप्पा निवासी रामेश्वर मांझी (35 वर्ष ) पिता बिरसा मांझी की मौत हो गयी थी. इसमें इम्तियाज खान की पत्नी रोजिदा खातून (35 वर्ष ), सरिता देवी (40 वर्ष) पति पचू मांझी व अरुण मांझी (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. बैठक में शामिल लोग : मौके पर एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, बीडीओ रितिक कुमार, सीओ विमल कुमार सिंह, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, विधि सलाहकार सुभाशीष सोरेन, प्रदीप कुमार दास, कुशेश्वर साहू, विवेक कुमार, बृजकिशोर पासवान, संजय पासवान, शंकर नागाचारी, नवनीत कुमार, विनोद कुमार, मेजर मनीष राज, राजीव कुमार सिन्हा, रामेश्वर मुंडा, संजय सिंह, प्रशांत प्रियदर्शी, प्रवीण मेहता, राजीव जायसवाल, जगदीश महतो, अनमोल सिंह, बलराम महतो, विजय जायसवाल, राजेश ठाकुर, दीनबंधु कुमार, राजकुमार महतो, खागेश्वर महतो, मोहरलाल महतो, तुलेश्वर प्रसाद, नरेश मुंडा, मिहिरचंद मुंडा, बृजकिशोर, संजय पासवान, रीता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है