कन्नौजिया सोनार महापरिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन रजरप्पा. चितरपुर के रजरप्पा मोड़ चितरपुर स्थित स्वर्ण मंडप परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापरिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत बर्मन व विशिष्ट अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष अजय बर्मन, केंद्रीय उपाध्यक्ष शंकर लाल बर्मन, उदय बर्मन थे. इस दौरान समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने व सामूहिक विवाह एवं शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया गया. वित्तीय वर्ष के आय – व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. अधिवेशन में विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष व प्रभारी मनोनीत किये गये. इसमें पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष लाल बहादुर बर्मन, प्रदेश प्रभारी अंजनी बर्मन, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बर्मन, प्रदेश प्रभारी अनिल प्रसाद, ओडिशा के प्रदेश प्रभारी परिणीता सोनार व बिहार के प्रदेश प्रभारी शिवशंकर प्रसाद को बनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कपिल प्रसाद ने की. संचालन केंद्रीय उपाध्यक्ष निरंजन प्रसाद ने किया. मौके पर मुकेश वर्मा, रवींद्र वर्मा, किशोरी बर्मन, सुमित कुमार, संतोष वर्मा, रीता सिंह, बीना कुमारी, श्रवण कुमार, गौतम सोनी, आनंद बर्मन, मिथुन कुमार, राकेश प्रसाद, उपेंद्र वर्मा, चंदन वर्मा, गणेश साह, राजेश प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है