देश की एकता को मजबूत करने के लिए कांग्रेस करती रहेगी काम : इरफान अंसारी रामगढ़. कांग्रेस ने राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, विधायक ममता देवी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक जेपी पटेल, जिला प्रभारी प्रदीप तुलस्यान, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार सन्नी, सतीश पॉल, रियाज अंसारी, सीपी संतन, धर्मराज राम, पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, कुमार महेश सिंह, बलजीत सिंह बेदी मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार देश के संविधान को कमजोर करने की प्रयास कर रही है. इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा की नीति को देश समझ रहा है. देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए कांग्रेस काम करती रहेगी. विधायक ममता देवी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है. संवैधानिक संस्थाओं पर हमला हो रहा है. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि पूरे देश में केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में घर-घर अभियान के तहत भाजपा की कृतियों का पर्दाफाश किया जायेगा. प्रदीप ने भी अपने विचार रखे. संचालन कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा ने किया. मौके पर दिनेश मुंडा, जनार्दन पाठक, तारिक अनवर, राजकुमार यादव, बलराम साहू, संतोष सोनी, प्रकाश करमाली, दिगंबर गुप्ता, सागर महतो, अहसानुल्लाह, संजीव खंडेलवाल, रिंकू करमाली, रूपेंद्र महतो, मंजू जोशी, अजीत करमाली, नंदकिशोर बेदिया, पिंटू अंसारी, बबलू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है