कुजू. सीसीएल मुख्यालय (रांची जोन) के डीएमएस अजीत कुमार और डीडीएमएस हनुमंत राव ने सीसीएल करमा कोलियरी की खदान में हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने करमा कोलियरी के पीओ रामेश्वर मुंडा से कोलियरी में हुई घटना के बाद कोल माइंस एक्ट के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए सुरक्षा इंतजाम पर चर्चा की. प्रबंधन द्वारा सीमांकन क्षेत्र पर लगाये गये प्रतिबंधित बोर्ड को देख कर काफी संतुष्ट दिखे. वहीं, अधिकारियों ने प्रबंधन को खदान सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. व्यू प्वाइंट से खुली खदान का जायजा के बाद डीएमएस अजीत कुमार ने कहा कि हमलोगों का जांच जारी है. आगे कार्य प्रक्रिया को लेकर सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. मौके पर पीओ रामेश्वर मुंडा, कोलियरी मैनेजर संजय सिंह, क्षेत्रीय सेफ्टी ऑफिसर राजू रविदास मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है