रजरप्पा. रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचूंगडीह गांव स्थित बंद कोयला की अवैध खदानों में लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि, जिला प्रशासन व सीसीएल रजरप्पा के अधिकारियों द्वारा आग बुझाने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. भैरवी नदी से पंप के माध्यम से आग लगी खदानों में पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. संकीर्ण रास्ते को सुगम रास्ता बना कर अग्निशमन वाहन को भी घटनास्थल तक पहुंचाया गया. मंगलवार देर शाम से अग्निशमन वाहन द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, सीसीएल रजरप्पा की मशीनों से डोजरिंग भी की जा रही है. यहां लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था कर लगातार आग बुझाने का प्रयास जारी है. बताते चले कि यहां अवैध मूल खदानों में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई थी. सूचना देने के बावजूद इस घटना को नजरअंदाज किया गया. फलस्वरूप विस्फोट होकर आग की लपट जमीन से बाहर आ गयी. आग बुझाने में रामगढ़ डीएमओ निशांत कुमार, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सहित सीसीएल के कई अधिकारी लगातार प्रयासरत हैं. झरिया की घटना की याद हो गयी ताजी : बताते चले कि पिछले कई दशक से झरिया में भी इस तरह खदान के अंदर आग लगी हुई है, जिस पर अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. लोगों का कहना है कि इस मूल खदान के अंदर भी कितना दूर तक सुरंग है, यह सिर्फ कोयला तस्करों को ही पता है. हालांकि, चर्चा है कि खदान में अंदर ही अंदर लगभग एक किमी तक सुरंग है. इसकी कुछ ही दूरी पर लोगों का घर, मकान, चितरपुर – रजरप्पा मंदिर मार्ग व उपजाऊ भूमि है. जिस तरह विस्फोट के साथ आग की लपट आगे बढ़ रही है, इससे ग्रामीणों में दहशत है. सांसद पहुंचे घटनास्थल, लगायी फटकार : खदान में अगलगी की सूचना पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल मंगलवार शाम को भुचूंगडीह पहुंचे. उन्होंने अवैध खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया और अगलगी घटना का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि भुचूंगडीह में लगभग पांच हजार से अधिक लोग रहते हैं. आग लगने के बाद इनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी और कौन – कौन लोग कोयला तस्करी कर रहे हैं, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिर अवैध खदान किसके संरक्षण में चल रहा है. उधर, सांसद के आने की सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी निशांत कुमार, रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, रेंजर, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सहित कई अधिकारी पहुंचे. सांसद ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध मुहानों को शीघ्र बंद करने का निर्देश दिया. मौके पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, विजय जायसवाल, चंद्रशेखर चौधरी, अनमोल सिंह, धनंजय कुमार पुटूस, राजेंद्र कुशवाहा, संजय प्रभाकर, राजू चतुर्वेदी, छोटन सिंह, गणेश प्रसाद, अर्जुन वर्मा, रमेश प्रसाद वर्मा, प्रीतम झा, रवि हाजरा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है