22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों के विकास के लिए टेक्नो इंडिया कृतसंकल्प : उप निदेशक

विद्यार्थियों के विकास के लिए टेक्नो इंडिया कृतसंकल्प : उप निदेशक

चितरपुर.चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया. महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि टेक्नो इंडिया ग्रुप के उप निदेशक बिष्णु चट्टोपाध्याय व विशिष्ट अतिथि प्राचार्या डॉ शराबनी रॉय, उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम ने किया. मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि खेलकूद में न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि यह छात्रों में अनुशासन, टीम वर्क, और नेतृत्व जैसे गुणों को भी विकसित करता है. उन्होंने कहा कि अनुशासन खेल में सफलता के लिए आवश्यक है. यह छात्रों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मदद करता है. खेलकूद से सीखा गया अनुशासन छात्रों को उनके जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सफल होने में सहायक साबित होता है. उन्होंने कहा कि टेक्नो इंडिया ग्रुप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है. प्राचार्या ने कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से सीख लेना होगा कि हमें दूसरे को हराना नहीं है, बल्कि स्वयं को जिताना है. उप प्राचार्य ने कहा कि इस आधुनिक युग डिजिटल स्क्रीन हमारे जीवन में हावी हो गया है. ऐसे में खेलकूद काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. मौके पर खेल समन्वयक पीयूष मंडल, डॉ आशीष नारायण, सुगन अभिषेक मुंडू, पल्लब दास, अरुणाभ दत्ता, नीलेश कुमार, असीम कुमार महतो, डॉ चंदन राज, रूपम पाल, अभिनव विश्वास, अंकिता रॉय विश्वास, श्रेयसी भट्टाचार्य, कोमल कुमारी, छोटेलाल कुमार महतो, अमित कुमार, कमाल अहमद, गौरव दत्ता, संबित दास, गौरव साहा, शिवम राज, विवेक कुमार मंडल मौजूद थे. विद्यार्थियों ने इन खेलों में दिखाया प्रतिभा महोत्सव के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने क्रिकेट, बास्केट बॉल, बेडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज आदि खेलों में उत्साह पूर्वक भाग लिया. जिसमें विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिभा का परिचय दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel