25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल से बच्चों को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका : ममता देवी

खेल से बच्चों को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका : ममता देवी

रामगढ़. रामगढ़ जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत सिदो-कान्हू मैदान व गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में फर्स्ट लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें गोला, रामगढ़, पतरातू, चितरपुर, दुलमी व मांडू की टीम शामिल हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी खुशबू कुमारी व एडीपीओ नलिनी रंजन ने किया. बालिका वर्ग के फाइनल में मांडू प्रखंड की टीम ने गोला प्रखंड को 2-0 से हरा कर शील्ड अपने नाम किया. मुकाबला उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरबडीह बनाम मध्य विद्यालय सिरका, मांडू के बीच हुआ. बालक वर्ग में कैथोलिक आश्रम भुरकुंडा पतरातू ने मध्य विद्यालय सिरका, मांडू को 3-0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी हासिल की. गोला प्रखंड बालिका वर्ग व मांडू प्रखंड बालक वर्ग की टीम उपविजेता रही. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड सरकार ने पहली बार छोटे बच्चों व बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए फर्स्ट लिटिल चैंप जैसी प्रतियोगिता कर रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि खेलो झारखंड के माध्यम से रामगढ़ जिले के खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड व सिल्वर मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. राजीव जायसवाल ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया. संचालन शिक्षक मिथिलेश कुमार रविदास व सुमित्रा कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel