रामगढ़. गुरुनानक पब्लिक स्कूल ने खो-खो क्लस्टर तीन सीबीएसइ 2025 का विजेता बना है. अंडर 19 बालक खो-खो टीम झारखंड व बिहार राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए सीबीएसइ क्लस्टर तीन टूर्नामेंट 2025 की विजेता बन कर नया इतिहास रचा है. खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल डीपीएस गिरिडीह में गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में रामगढ़ के श्रीगुरुनानक पब्लिक स्कूल विजेता बना है. सोमवार को सभी खिलाड़ियों का स्वागत विद्यालय परिसर में किया गया. विजयी खिलाड़ियों को माला पहनाया गया. कोच को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य हरजाप सिंह ने कहा कि यह जीत सिर्फ एक जीत नहीं है. बल्कि समर्पण, अनुशासन व टीम वर्क से हासिल की जा सकने वाली उपलब्धियों का प्रतीक है. मौके पर परमदीप सिंह कालरा, मनमोहन सिंह लांबा, हरपाल सिंह अरोड़ा, सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक, कुलजीत सिंह कालरा, गुरप्रीत सिंह जौली, नरेंद्र पाल सिंह गुजराल, कुलजीत सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह सैनी, सतिंदर सिंह होरा, विक्रमजीत सिंह कोहली, गुरप्रीत सिंह चाना, रमन बेदी, सरदार करमजीत सिंह जग्गी ने खिलाड़ियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है