22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीज लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़, गलत सूचना पर किसानों ने किया हंगामा

बीज लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़, गलत सूचना पर किसानों ने किया हंगामा

:::गांव में फैली गलत सूचना के कारण किसानों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी :::प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों को पूरे कार्यक्रम की जानकारी देकर समझाया पतरातू. प्रखंड के तालाटांड़ निवासी कृषक मित्र बैजनाथ महतो के घर में गुरुवार को बीज वितरण को लेकर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों किसान बीज लेने के लिए पहुंचे थे. बीज कृषि विभाग व गैर सरकारी संस्था आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में वितरित किया जा रहा था. कृषक मित्र बैजनाथ महतो ने बताया कि किसानों के बीच बादाम, अरहर, उड़द व मूंग के बीज वितरित किये जा रहे थे, ताकि बड़े पैमाने पर इन फसलों की खेती कर उत्पादकता का मूल्यांकन किया जा सके. इस दौरान गांव में फैली गलत सूचना के चलते किसानों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कई किसानों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा किया. स्थिति को संभालने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी रंजीत रजक पहुंचे. किसानों को पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बीज वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है. जिन किसानों को बीज दिये जा रहे हैं, उनका ऑनलाइन रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में फसलों की उत्पादकता का आकलन करना है. इससे आने वाले समय में योजनाओं को और प्रभावी बनाया जा सकता है. कृषि पदाधिकारी के समझाने के बाद किसानों में स्थिति सामान्य हुई. इसके बाद बीज वितरण की प्रक्रिया पूरी करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel