गिद्दी. लोकल सेल संचालन समिति ने गुरुवार को कोयला लदाई स्थल पर मजदूरों पर रोक लगाने के विरोध में गिद्दी सी में कोयला ढुलाई बाधित रखी. प्रबंधन से वार्ता के बाद संचालन समिति ने दोपहर तीन बजे आंदोलन वापस ले लिया. लोकल सेल संचालन समिति ने सुबह छह बजे से गिद्दी सी में कोयला ढुलाई रोक दी. संचालन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यहां पर पिछले 45-46 वर्षों से लोकल सेल चल रहा है. पहले से यहां पर जो व्यवस्था चल रही थी, उसके उलट प्रबंधन ने कोयला लदाई स्थल पर लोकल सेल के मजदूरों को जाने पर रोक लगा दी है. प्रबंधन के इस फैसले से मजदूरों में नाराजगी है. संचालन समिति ने कहा कि मजदूर कोयला लदाई स्थल पर नहीं जायेंगे, तो पत्थर की छटाई कौन करेगा. प्रबंधन ने लोकल सेल संचालन समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की. इसके बाद समिति ने आंदोलन वापस ले लिया. समिति ने चेतावनी दी है कि प्रबंधन हमारी बातों पर अमल नहीं करेगा, तो पुन: आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन में सैफुल हक, हुकूमनाथ महतो, प्रीतलाल महतो, नंदकुमार महतो, मो इम्तियाज, ताज मोहम्मद, बिगू अंसारी, बबिल राइन, गोपाल राम, सुरेश महतो, इसराइल, मुमताज, सागिर, छोटे, महावीर महतो, महेश ठाकुर, नेमन यादव, किनू मियां, धनेश्वर, सेराज, छोटू, किशोर, अहमद काजिम, दिलीप सोरेन, सूरज, राकेश, आनंद, दिलीप, विष्णु, मूरती, बिंदू, दशमी, अनिता, सरिता, मालती शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है