केदला. डीएवी पब्लिक स्कूल, केदला नगर में सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कोयला खदान में सुरक्षा विषय पर निबंध लेखन, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता हुई. इसमें 50 विद्यार्थी शामिल थे. निबंध लेखन प्रतियोगिता में आयुषी कुमारी को प्रथम स्थान, मोहित कुमार प्रजापति को दूसरा स्थान व आभास कुमार वर्मा को तृतीय स्थान मिला. नारा लेखन में परिधि चक्रवर्ती को प्रथम, अंशु प्रिया को द्वितीय व सारांश उपाध्याय को तृतीय स्थान मिला. चित्रकला में अमृता पहले स्थान पर, अमन साहू को दूसरा व दक्ष को तीसरा स्थान मिला. मौके पर सुरक्षा अधिकारी श्वेताभ कुमार ने कहा कि सुरक्षा सिर्फ कोल माइंस के लिए ही नहीं, अपितु जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए उपयोगी है. मौके पर श्रीकांत कुमार, आनंद कुमार, अभिमन्यु उपाध्याय, प्राचार्य बीके बनर्जी, जीएस गांगुली, एके चौधरी व डीके सिन्हा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है