गिद्दी. बारिश से अरगड्डा क्षेत्र की परियोजनाओं में कोयला उत्पादन प्रभावित हो गया है. डिस्पैच बंद कर दिया गया है. डाड़ी-कनकी जलापूर्ति योजना की पाइप मरनगढ़ा नदी में बह गयी है. सिरका-अरगड्डा पोखरिया में पानी सप्लाई का मोटर पंप डूब गया है. इससे कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति बाधित है. अरगड्डा इलाके में काम कर रही एक कंपनी का वाटर टैंकर दामोदर नद में डूब गया है. कंपनी के कई सामान बह गये हैं. गिद्दी सब-स्टेशन की चहारदीवारी गिर गयी है. गिद्दी के कई क्वार्टरों में पानी घुस गया है. गिद्दी सी के एक होटल में भी पानी घुसा है. गिद्दी एसओएम कार्यालय सहित कई जगहों पर जल जमाव हो गया है. डाड़ी अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा ने गिद्दी दामोदर पुल का निरीक्षण किया. गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी व सिरका परियोजना में कोयला उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ा है. तीन परियोजनाओं में कोयला डिस्पैच बंद कर दिया गया है. डाड़ी पुल के पास मरनगढ़ा नदी में जलापूर्ति योजना का पाइप बह गया है. सिरका-अरगड्डा पोखरिया में मोटर पंप डूब गया था. हालांकि, बाद में इसे निकाल लिया गया है, लेकिन सिरका व अरगड्डा मजदूर कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गयी है. जलस्तर घटेगा, तभी यहां पेयजल आपूर्ति बहाल होगी. दामोदर नद में काम कर रही इंफ्रा इंजीनियरिंग कंपनी का वाटर टैंकर दामोदर नद में डूब गया है. इसे रस्सी से बांधकर रखा गया है. पोकलेन मशीन दामोदर नद के पानी में फंसी थी, जिसे निकाल लिया गया है. गिद्दी सब-स्टेशन की चहारदीवारी बारिश से गिर गयी है. गिद्दी पोस्टऑफिस कॉलोनी, मेनगेट सहित गिद्दी के कई क्वार्टरों में बारिश का पानी घुस गया है. गिद्दी सी में अक्षय कुमार के होटल में पानी घुस गया. गिद्दी एसओएम कार्यालय सहित क्षेत्र के कई जगहों पर जल जमाव हो गया है. सीओ ने पुल का किया निरीक्षण : डाड़ी अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा ने गिद्दी दामोदर पुल का निरीक्षण किया और जायजा लिया. उन्होंने मरनगढ़ा नदी के किनारे रहने वाले रैलीगढ़ा दो तल्ला के कई लोगों को निर्देश दिया है कि वे घर छोड़ कर दूसरे जगह पर रहे. जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं है, वे पंचायत सचिवालय में रहे. मरनगढ़ा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी का पानी उफान पर है. रैलीगढ़ा एमपीआइ लोहा पुल के किनारे मिट्टी का कटाव हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है