सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को चार लाख की दी जायेगी सहायता राशि 25 बीएचयू0004-कुएं में पड़ा शव. पतरातू. पतरातू थाना क्षेत्र की कोतो पंचायत अंतर्गत बिरहोर कॉलोनी निवासी आदिम जनजाति युवक छोटू बिरहोर (35) का शव बुधवार को डाड़ीडीह अंबा टोला के पीछे स्थित कुएं से बरामद हुआ. वह कई दिन से लापता था. शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत तीन-चार पहले हुई होगी. सूचना पर पहुंची पतरातू थाना पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकलवाया. बीडीओ मनोज गुप्ता भी घटनास्थल पहुंचे. बीडीओ ने बताया कि आदिम जनजाति समुदाय के व्यक्ति की मृत्यु होने पर सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि छोटू बिरहोर मानसिक रूप से अस्वस्थ था. मृतक की पत्नी बबीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. उसने बताया कि उनके परिवार को सिर्फ चावल मिलता है, वह भी अनियमित रूप से. उनका आवास भी जर्जर स्थिति में है. बरसात में आवास से पानी टपकता है. ग्रामीणों ने सरकार से आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, राशन, आवास समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए स्थायी समाधान निकालने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है