25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुएं से बरामद हुआ आदिम जनजाति युवक का शव

कुएं से बरामद हुआ आदिम जनजाति युवक का शव

सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को चार लाख की दी जायेगी सहायता राशि 25 बीएचयू0004-कुएं में पड़ा शव. पतरातू. पतरातू थाना क्षेत्र की कोतो पंचायत अंतर्गत बिरहोर कॉलोनी निवासी आदिम जनजाति युवक छोटू बिरहोर (35) का शव बुधवार को डाड़ीडीह अंबा टोला के पीछे स्थित कुएं से बरामद हुआ. वह कई दिन से लापता था. शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत तीन-चार पहले हुई होगी. सूचना पर पहुंची पतरातू थाना पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकलवाया. बीडीओ मनोज गुप्ता भी घटनास्थल पहुंचे. बीडीओ ने बताया कि आदिम जनजाति समुदाय के व्यक्ति की मृत्यु होने पर सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि छोटू बिरहोर मानसिक रूप से अस्वस्थ था. मृतक की पत्नी बबीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. उसने बताया कि उनके परिवार को सिर्फ चावल मिलता है, वह भी अनियमित रूप से. उनका आवास भी जर्जर स्थिति में है. बरसात में आवास से पानी टपकता है. ग्रामीणों ने सरकार से आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, राशन, आवास समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए स्थायी समाधान निकालने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel