भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल व आसपास के इलाकों में शनिवार को बकरीद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मस्जिदों व ईदगाहों में सुबह तय वक्त पर नमाज अदा की गयी. भुरकुंडा की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए सैकड़ों लोग जुटे थे. नमाज के बाद लोगों ने घर-परिवार, क्षेत्र व देश की खुशहाली की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर पर्व की बधाई दी. इसके बाद लोगों ने अपने-अपने घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की. दिनभर लोगों का एक-दूसरे से मिलने-जुलने व दावत का सिलसिला चलता रहा. सेंट्रल सौंदा, बासल, सौंदा डी, रिवर साइड की मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ रही. दूसरी ओर, विधि-व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस तत्पर रही. नमाज स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस पेट्रोलिंग भी की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है