बरकाकाना. बारिश के कारण बरकाकाना-सिधवार-सांकी-रांची रेलमार्ग के परिचालन में तकनीकी खराबी आ गयी. इसके कारण हटिया जा रही मालगाड़ी सिधवार स्टेशन के पास खड़ी हो गयी. इससे लगभग 50 मिनट तक रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस बरकाकाना स्टेशन पर खड़ी रही. विलंब होने से यात्रियों को परेशानी हुई. बरकाकाना स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों को देर का कारण बताते हुए जल्द ट्रेन के प्रस्थान की जानकारी दी. उधर, तकनीकी खराबी के कारण ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को बरकाकाना-सिधवार-बरकाकाना सवारी गाड़ी के इंजन के माध्यम से सिधवार स्टेशन लाया गया. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को बरकाकाना से रांची के लिए रवाना किया गया. :::: बरकाकाना : सियारभूकी नदी का जलस्तर बढ़ा : बरकाकाना. बारिश होने से आम -जनजीवन प्रभावित हुआ है. सब्जी मंडियों में क्रेता व विक्रेता नदारद रहे. लोग अपने घरों में दुबके नजर आये. सड़कों पर वाहनों का आवागमन कम था. क्षेत्र में बहने वाली सियारभूकी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. रेलवे जोड़ा तालाब, पोचरा में पानी भर गया है. अन्य जलाशयों में भी पानी का स्तर बढ़ गया है. बारिश के कारण बिजली की आंख -मिचाैनी से लोगों को काफी परेशानी हुई. उरलुंग क्षेत्र के दामोदर नद के किनारे रखी पोकलेन मशीन भी पानी में डूब गयी. हालांकि, ऑपरेटर ने पोकलेन को दामोदर नद से बाहर निकाल लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है