गिद्दी. मुहर्रम पर्व के उपलक्ष्य पर डोकाबेड़ा में लाठी प्रतियोगिता हुई. इसका उद्घाटन गिद्दी थाना के अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार ने किया. प्रतियोगिता में चैनगड्डा, पलानी, भुचुंगडीह, चुंबा, डोकाबेड़ा, बंदा सहित सात टीमों ने भाग लिया. सभी टीमों के बीच मुकाबला हुआ. सभी टीमों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर गिद्दी थाना के अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार ने कहा कि भारत में लाठी का खेल प्राचीन है. इस खेल का आनंद ही अलग है. इस अवसर पर मो इम्तियाज, मो यूनुस, सेराज, मो फरीद, जावेद, सैफुल हक, माशुक रजा, तहसीन कमर, सहबाज, सद्दाम, सागीर, एनुल हक, तौफिक, इसराइल, इमरान, नजमुल हक, मो ताज, साजिद, फरहद, अब्दुल कुदुस, हैदर अली, सरफुल हक, जमाल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है