फोटो फाइल : 7चितरपुर, एफ- कार्यक्रम में मौजूद विधायक गोला. गोला प्रखंड के कुजूकला में सोमवार को मुहर्रम के अवसर पर नौजवान इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के द्वारा लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से विधायक ममता देवी शामिल हुई. उन्होंने कहा कि मुहर्रम हमें बलिदान सब्र और इंसानियत की सीख देता है. साथ ही आपसी प्रेम, भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर अमित महतो, कमलेश कुमार महतो, आजाद अंसारी, बलदेव महतो, निरंजन साव सहित अन्य लोग मौजूद थे. भदानीनगर क्षेत्र में निकला मुहर्रम का जुलूस 7बीएचयू0009-लाठी खेलते पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद, 0010-जुलूस में शामिल लोग. भदानीनगर. भदानीनगर सहित आसपास के गांवों में मुहर्रम के अवसर पर सोमवार को ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला गया. चिकोर, ऊपर चौकोर, महुआ टोला, लपंगा से निकले जुलूस का मिलान लपंगा मैदान में हुआ. यहां पर खिलाड़ियों ने पारंपरिक हथियार से खेल का प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया. पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत हमें याद दिलाता है कि विपरीत से विपरीत हालात में भी हमें सत्य का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए. मौके पर राजकिशोर पांडेय, बालदेव राम, देवनंदन प्रसाद, बारिक अंसारी, रंजीत करमाली, रामफल बेदिया, मुखिया आनंद दुबे, नितेश ओझा, आजाद अंसारी, जिलानी अंसारी, आलम अंसारी, शेरशाह आलम, साजिद, सज्जाद, अली, सलीम अंसारी, नईस आलम, रईस आल, गुलाम रसूल, डॉ फैयाज उपस्थित थे. ..लाठी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाये हैरतअंगेज खेल, विजेता सम्मानित फोटो फाइल संख्या 7 कुजू ए: फीता काटकर खेल का शुभारंभ करते अतिथि कुजू. इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी दिगवार ने मुहर्रम को लेकर सोमवार को लाठी प्रतियोगिता करायी. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बीएफसीएल के वाइस प्रेसिडेंट आनंद सेठ, विशिष्ट अथिति समाजसेवी विजय मेवाड़, राजद के राज्य परिषद सदस्य शाहिद सिद्दीकी, राजद जिला अध्यक्ष मो गुलजार, वार्ड पार्षद कुलदीप कुशवाहा, अर्जुन यादव थे. इस दौरान कमेटी द्वारा फूल माला पहनाकर आगत अतिथियों का स्वागत किया गया. तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री सेठ ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने लाठी के खेल को आत्मरक्षा की कला बताया. बाद में प्रतियोगिता में हिस्सा लिये 12 टीमों ने हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले टीम को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को बड़ा छोटा- कप देकर सम्मानित किया गया. जबकि खेल के दौरान बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच, सीरीज एवं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले टीमों को सांत्वना का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का संचालन अतहर अली व कमरुल अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. वहीं निर्णायक मंडली में मो शमीम, अब्दुल अजीज, सरफुद्दीन अंसारी, रेफरी में मो अशरफ थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कमेटी के मुख्य संरक्षक जिब्रील अंसारी, साकिर हुसैन, सागिर अंसारी, सरफराज अहमद, इम्तियाज अंसारी, अमीन अंसारी, मो नौशाद, मो जियाउल्लाह, इसरार, तौफीक, सद्दाम हुसैन, इंजमाम, साहिल रजा, अफरीदी, रियाज, सिकंदर, अरबाज, मो सलीम, जाबिर, मुस्ताक, हसमत, एकलाख, सोहेल, अकमल, एजाज, वकील आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है