रामगढ़. व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में शुक्रवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में वादों के शीघ्र निपटारे के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. लोक अदालत में पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले, कैंटोनमेंट बोर्ड, मोटर वाहन दावा वाद, सर्टिफिकेट वाद, वन वाद, मद्य निषेध वाद का निष्पादन किया गया. वाद के निष्पादन के लिए पांच बेंच का गठन किया गया था. इसमें प्रथम बेंच प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय राजीव आनंद व पैनल अधिवक्ता नितेश कुमार. द्वितीय बेंच जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम विशाल श्रीवास्तव व पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार, तृतीय बेंच अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संदीप कुमार व पैनल अधिवक्ता बीबी जाहिदा खातून, चतुर्थ बेंच न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवेंदु द्विवेदी व पैनल अधिवक्ता शिवनाथ ठाकुर, पंचम बेंच स्थायी लोक अदालत के सदस्य प्रदीप कुमार चौरसिया, देवथान बैठा व अरुण कुमार गुप्ता हैं. लोक अदालत में लंबित छह मामलों का निष्पादन किया गया. कुल 11 मामले निपटाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है