24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीवीयूएनएल के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, होगा आंदोलन

पीवीयूएनएल के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, होगा आंदोलन

भुरकुंडा/पतरातू. पीवीयूएनएल द्वारा बलकुदरा छाई डैम क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में कराये जा रहे कामकाज का विरोध किया है. मंगलवार को जयनगर व रसदा में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने बैठक कर कहा कि कंपनी बंदूक के दम पर काम करा रही है. यह हमारे अधिकारों का हनन है. अब तक ग्रामीणों को मुआवजा, नौकरी, पुनर्वास व अन्य सुविधाएं नहीं मिली हैं. ऐसे में कंपनी द्वारा इस तरह का कृत्य निंदनीय है. बैठक में तय हुआ कि यदि कंपनी ने ग्रामीणों को उनका अधिकार नहीं दिया, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. संबंधित गांवों में बैठक कर ग्रामीणों को गोलबंद किया जा रहा है. जल्द ही बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जायेगा. दूसरी ओर, रसदा की बैठक में जानकारी दी गयी कि डुमरी विधायक जयराम महतो ने भी इस मामले में ग्रामीणों की लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया है. बैठक में जिप सदस्य राजाराम प्रजापति, मुखिया हीरा देवी, पंसस अरविंद गिरि, उप मुखिया अभिलाषा प्रसाद, मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद, राजाराम प्रसाद, अब्दुल कलाम अंसारी, वकील कुमार, सूरज कुमार, अंकित कुमार, अर्जुन सिंह, सचिन साव, विकास कुमार, राहुल कुमार, बैजनाथ साव, सीताराम साव, महेश साव, आदित्य साव, अंकित कुमार, अमन कुमार, सोहन साव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel