रामगढ़. जिला मत्स्य विभाग के कार्यों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय में समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप कुमार चौधरी ने उपायुक्त को वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत योजनाओं के अंतर्गत अब तक की गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने केज कल्चर विस्तार व केज री -मॉडलिंग, फीड बेस्ड फिशरीज, समेकित मत्स्य पालन, तालाब व जलाशयों के विकास व जीर्णोद्धार, मत्स्य प्रसार प्रशिक्षण व अनुसंधान योजना, मत्स्य विपणन योजना के तहत हुए कार्यों को बताया. उपायुक्त ने कहा कि जिले में मत्स्य पालन को आत्मनिर्भरता व स्वावलंबन का माध्यम बनाते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ ऐसे लाभुकों तक पहुंचे, जो वास्तव में इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं. उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में भी मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास करने, लाभुकों की पहचान करने, उन्हें प्रशिक्षण व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने इस क्षेत्र को आजीविका के सशक्त साधन के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस व प्रभावी कदम उठाने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है