बरकाकाना. पांच दिवसीय महायज्ञ को लेकर नावाघुटूवा में महावीरी ध्वज स्थापित किया गया. पंडित राकेश इंद्रगुरु ने मुख्य यजमान जगनारायण सिंह से पूजा-अर्चना करायी. महायज्ञ की रक्षा व शांतिपूर्ण समापन की कामना के साथ महावीरी ध्वज को स्थापित किया गया. इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से पूरा नावा घुटूवा गूंज उठा. मुख्य यजमान श्री सिंह ने बताया कि तीन जून को गंगा पूजन, कलश यात्रा, जलाधिवास से पांच दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत की जायेगी. चार जून को मंडप पूजन, पांच जून को अग्नि स्थापना, छह जून को अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, सात जून को प्रतिमा नगर भ्रमण, महास्नान, प्राण प्रतिष्ठा आदि अनुष्ठान कराये जायेंगे. देवघर के अनिल बाल व्यास भागवत कथा करेंगे. 24 घंटे का अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर अर्जुन पांडेय, कृपाल बेदिया, विनोद बेदिया, हरिनारायण सिंह, जतरू सिंह, आशुतोष सिंह, संजय यादव, कपिल सिंह, सुनील कुमार, अरविंद पांडेय, शिवराज महतो, अभिषेक पाठक, सहदेव बेदिया, मुखदेव बेदिया, सुरेश बेदिया, हरीश बेदिया, नंदकिशोर रविदास, राजकुमार सिंह, टिंकू पाठक, अभिषेक विश्वकर्मा, राजेश टुडू, मुकेश पासवान, सुरेश विश्वकर्मा, श्याम सिंह, नितेश मिश्रा, विशाल सिंह, सन्नी बेदिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है