21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्यूटी के दौरान महिला की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

ड्यूटी के दौरान महिला की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

शव के साथ ग्रामीण ने किया प्रदर्शन, वार्ता विफल ….प्रबंधन से मुआवजा राशि, नौकरी, पीएफ की राशि और पेंशन देने की मांग . प्रतिनिधि, कुजू बूढ़ाखाप स्थित आलोक स्टील फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान आशो देवी ( 57 वर्ष, पति रामेश्वर महतो) की तबीयत बिगड़ गयी थी. इलाज के दौरान आशो देवी की मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण और जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर गुरुवार को प्रदर्शनकारी और प्रबंधन के बीच कई बार वार्ता हुई, लेकिन वार्ता विफल रही. इस संबंध में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सोमवार को आशो देवी रोजाना की तरह जेनरल ड्यूटी गयी थी. इसी बीच, काम के दौरान 11 बजे के आस -पास उनकी तबीयत बिगड़ गयी. प्रबंधन निजी अस्पताल ले जाने के बदले रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. यहां उनकी स्थिति ठीक नहीं होने के कारण चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. बाद में उन्हें रांची रोड स्थित दी होप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां उनका दो दिन तक इलाज हुआ. बाद में बुधवार शाम में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने शव को फैक्ट्री गेट के मुख्य द्वार के समक्ष रख कर रात से ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रबंधन पर लापरवाही बरतने समेत कई गंभीर आरोप लगाये. गुरुवार को दिन भर धरना-प्रदर्शन चला. प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन से मृत महिला के आश्रित परिवार के लिए मुआवजा राशि, नौकरी, पीएफ की राशि और पेंशन देने की मांग की. समाचार लिखे जाने तक धरना-प्रदर्शन जारी था. बेहतर इलाज के लिए परिजन ले गये थे निजी अस्पताल में : प्रबंधकीय अधिकारी सोमेन पांडेय ने बताया कि महिला आशो देवी को सीने में दर्द के बाद तत्काल रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. यहां से परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए द होप हास्पिटल रांची रोड में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. धरना -प्रदर्शन में बिहारी महतो, रवि महतो, लीलावती महतो, रूपा महतो, अनीता देवी, गुड्डी महतो, प्रभु दयाल महतो, सुलेखा देवी, बबिता देवी, पूजा यादव, सीता देवी, ममता देवी, शिवदयाल प्रसाद, सुजंती देवी, टुकेंद्र महतो, लक्ष्मण महतो, आनंद तुरी शामिल हैं. इधर, घटना को लेकर कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक रामरतन पांडेय सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel