गिद्दी (हजारीबाग). अपराधकर्मियों ने महिला को बंधक बना कर शुक्रवार देर रात कुरकुट्टा पोल्ट्री फार्म से 40 से 50 मुर्गे की लूटपाट कर ली. इस संबंध में पोल्ट्री फार्म के संचालक बालदेव बेदिया ने गिद्दी थाना में लिखित शिकायत की है. मिली जानकारी के अनुसार, कुरकुट्टा पोल्ट्री फार्म में संचालक की मां सो रही थी. देर रात ढाई बजे दो की संख्या में अपराधकर्मी वहां पहुंचे. अपराधियों ने महिला को बंधक बना कर अपराधकर्मियों ने पोल्ट्री फार्म से मुर्गे की लूटपाट कर ली. कई असील प्रजाति के लड़ाकू मुर्गे थे. लूटपाट की इस घटना से संचालक को लगभग 80 हजार का आर्थिक नुकसान हुआ है. फार्म संचालक बालदेव बेदिया ने बताया कि अपराधकर्मी अपना चेहरा कपड़े से बांधे हुए थे. अपराधियों का एक गैंता फार्म में ही छूट गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधी मुर्गे को चारपहिया वाहन से ले गये. नदी में डूबने से बच्ची की मौत, दूसरे को बचाया : गिद्दी. पुरनाडीह स्थित नदी में डूबने से शनिवार शाम लगभग चार बजे सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी मिली है कि पुरनाडीह टोला निवासी परमेश्वर राम के यहां तीन दिन पहले उनके एक संबंधी की दो बच्चियां गरमी छुट्टी मनाने आयी थीं. दादी के साथ दोनों बच्चियां नदी गयी थीं. दोनों नहाने लगीं. इस दौरान रानी नामक बच्ची डूब गयी, जबकि दादी ने उसकी बड़ी बहन को बचा लिया. घटना की खबर उनके परिजनों को दी गयी है. मृतक बच्ची के परिवार वाले धनबाद में रहते हैं. इस घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है