रामगढ़. बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रही जमनी देवी (55 वर्ष) से उचक्कों ने गुरुवार दोपहर एक लाख की छिनतई कर ली. इस संबंध में नेहरू रोड कैंट क्वार्टर निवासी जमनी (पति स्व मन्ना राम) ने रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत की है. आवेदन में कहा है कि उसने एसबीआइ से एक लाख की निकासी की. रुपये को झोला में रख लिया. इसके बाद वह घर की ओर चली गयी. घर से पहले नेहरू रोड स्थित सिमर पेड़ के समीप बाइक सवार दो युवक आये और झोला छीन कर मेन रोड की ओर भाग गये. झोला में पेन कार्ड, एसबीआइ के एटीएम, दो पासबुक, आधार कार्ड, चेक बुक भी थे. उक्त रास्ते के सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उचक्के बैंक से ही जमनी पर नजर रख रह रहे थे. थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है