22 घाटो 1 महिलाओं को स्वाद कार्ट देती मुख्य अतिथि घाटोटांड़. महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने व सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में टाटा स्टील फाउंडेशन ने वेस्ट बोकारो के पांच गांव में स्वाद कार्ट का शुभारंभ किया. इस पहल के अंतर्गत घाटोटांड़, बंजी, मुकुंदाबेड़ा, सारूबेड़ा व बड़गांव गांवों के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी पांच महिला उद्यमियों को फूड कार्ट प्रदान किया है. मुख्य अतिथि रक्षा दीक्षित, विशिष्ट अतिथि टीएसएफ वेस्ट बोकारो के यूनिट लीडर आदित्य कुमार सिंह ने महिलाओं को इसका उपयोग कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. बड़गांव की शोभा देवी वर्तमान में अपने बेटे के साथ पानीपुरी की दुकान चलाती हैं. वह अपने व्यवसाय का विस्तार कर अधिक लोगों तक पहुंचने में सक्षम होंगी. सारूबेड़ा की गंगा देवी स्नैक व्यवसाय की शुरुआत करेंगी. वह इसे परिवर्तनकारी अवसर के रूप में देख रही हैं. बंजी की दीया देवी अपने पति के साथ मिल कर स्वाद कार्ड स्टॉल से अपने व्यवसाय का संचालन करेंगी. वह काफी उत्साहित हैं. मुकुंदाबेड़ा की बहामुनी देवी अपने व्यवसाय को फिर से खड़ा करने के लिए संकल्पित हैं. अपने परिवार के लिए आय का मुख्य स्रोत बनने का लक्ष्य रखती हैं. घाटोटांड़ की बबीता देवी आलू पराठे के लिए जानी जाती हैं. वह स्वाद कार्ट पाकर अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है