कुजू. दिगवार पंचायत सचिवालय में मंगलवार को बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड, रांची रोड, मरार के अधिकारियों ने महिलाओं के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता वार्ड चार के पार्षद कुलदीप कुशवाहा ने की. अधिकारियों ने महिलाओं से रोजगार से जोड़ने एवं उनके उत्थान से संबंधित मंतव्य को जाना. महिलाओं ने कहा कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें कुटीर उद्योग के छोटे -छोटे कार्यों से जोड़ा जाये. अधिकारियों ने कहा कि रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें नि:शुल्क सिलाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी कोर्स व बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ा जायेगा. सीएसआर मद से क्षेत्र में विकास कार्य किये जायेंगे. मौके पर सइबाल कुणाल, अभिषेक प्रसाद, सूरज देव प्रसाद, शुभम कुमार, अर्जुन यादव, मनोज गिरी, कुलदीप दादू, केदार रविदास, धन दौलत कुमार, सुनीता देवी, संगीता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी