22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

प्रतिनिधि, गोला गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू गांव में सुकरीगढ़ा निवासी शुभम सोनी उर्फ राजा सोनी की पत्नी रीता देवी (24 वर्ष) ने मंगलवार देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. गोला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मृतिका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गोला थाना में तीन लोगों के खिलाफ आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. इसमें मृतिका के पति शुभम उर्फ राजा सोनी, ससुर रंजीत सोनी एवं सास गुड़िया देवी पर दहेज प्रताड़ना एवं हत्या का आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि हजारीबाग के थाना लोसिंघाना के मांडईखुर्द निवासी प्रयाग सोनी की पुत्री रीता कुमारी की शादी वर्ष 2023 में सुकरीगढ़ा निवासी शुभम उर्फ राजा सोनी (पिता रंजीत सोनी) के साथ हुई थी. उस समय सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया गया था. शादी के एक -दो माह बाद से ही ससुराल वाले और दहेज देने की मांग को लेकर रीता को प्रताड़ित करने लगे. इस संबंध में कई बार पंचायती भी हुई थी. रजरप्पा थाना में भी समझौता कराया गया था. मृतिका के पिता प्रयाग सोनी ने बताया कि शुभम ने एक दिन पूर्व सोने की चेन एवं बाली की मांग की थी. सुबह में गांव की एक महिला से पता चला कि बेटी की हत्या कर दी गयी है. हमने थाना जा कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान मृतिका के परिजन आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस से उलझ गये. परिजन पुलिस से आरोपियों को सौंपने की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि शुभम सोनी अपनी पत्नी रीता देवी एवं 14 माह के पुत्र के साथ हुप्पू में किराये के मकान में रहता था. उसकी सोने -चांदी एवं बर्तन की दुकान है. मंगलवार की देर रात छोटे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण पहुंचे. तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने नामजद तीनों आरोपियों को थाना ले जाकर पूछताछ की. उधर, इस घटना के बाद 14 माह के मासूम के सिर से मां का साया उठ गया. फिलहाल, वह अपने आरोपी पिता एवं दादा दादी के साथ है. थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel