गिद्दी (हजारीबाग). आंधी व बारिश तथा बिजली गर्जन से सोमवार शाम डीवीसी की लाइन में अचानक खराबी आ गयी. तीन इंसुलेटर फट गये. इससे गिद्दी, रैलीगढ़ा व गिद्दी सी की मजदूर कॉलोनियों में 24 घंटे तक बिजली गुल रही. इस दौरान पानी का सप्लाई भी बंद रहा. तीन परियोजनाओं में कोयला उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. सीसीएल को इससे नुकसान पहुंचा है. मंगलवार शाम पांच बजे मजदूर कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बहाल हुई. जानकारी मिली है कि बारिश व बिजली के गर्जन से रैलीगढ़ा-बसरिया के पास 33केवी लाइन के तीन इंसुलेटर में खराबी आ गयी. इसे खोजने तथा ठीक करने में डीवीसी के कर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी. मंगलवार शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. घंटों बिजली गुल रहने से मजदूरों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ी. मंगलवार सुबह 9.30 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक गिद्दी, रैलीगढ़ा व गिद्दी सी परियोजना के उत्पादन कार्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. बिजली गुल रहने से मजदूर कॉलोनियों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पायी. शाम पांच बजे कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. गिद्दी कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बहाल होने के एक घंटे के बाद पुन: बिजली गुल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है