उरीमारी. उरीमारी हेसाबेड़ा स्थित दुर्गा मंडप में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मांझी हड़ाम सीताराम किस्कू ने की. बैठक में रोहनगोड़ा, पिंडरा व हेसाबेड़ा के ग्रामीण मौजूद थे. बैठक में ग्रामीणों ने अपनी मजदूरी दर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. चर्चा के बाद ग्रामीणों ने मजदूरी दर निर्धारित की. इसमें धनरोपनी के लिए 250 रुपये व एक वक्त का भोजन, खेत में कोड़ी, पराई करने का 300 रुपये, बैल से जुताई का 300 रुपये की दर निर्धारित की गयी. इसके अलावा जानवरों द्वारा खेती बर्बाद करने पर 550 रुपये जुर्माना भी लगाना तय हुआ. बैठक में कर्मा पूजा में प्रत्येक व्यक्ति से 250 व दुर्गा पूजा के लिए 200 रुपये चंदा के लिए लिये जायेंगे. बैठक में निर्णय हुआ कि कर्मा मंदिर का रंग -रोगन किया जायेगा. विश्व आदिवासी दिवस पर सरना स्थल पर पौधरोपण किया जायेगा. बैठक में कानू मांझी, संजीव सोरेन, पूरन मांझी, जतरू बेसरा, लालदेव सोरेन, मन्नू टुडू, मनीष मांझी, बेनीलाल माझी, सुखलाल माझी, सोमरा किस्कू, विकास किस्कू, बरियत किस्कू, आनंद टुडू, प्रभु किस्कू, अजय किस्कू, रमेश मांझी, तालो मांझी, मुकेश बेसरा, भोला किस्कू, हेमलाल बेसरा, तालू माझी, मदन मांझी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी