एससी एसटी ओबीसी काउंसिल की बैठक उरीमारी. सयाल स्थित कार्यालय में मंगलवार को एससी एसटी ओबीसी काउंसिल की बैठक हुई. बैठक में बरका-सयाल एरिया की सभी इकाई के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में मुख्य अतिथि काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष बृजकिशोर राम उपस्थित थे. बैठक में मजदूरों की समस्या पर चर्चा करते हुए उसका समाधान कराने पर चर्चा की गयी. कहा गया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है. सफाई कर्मी भी कम हैं. एंबुलेंस भी नहीं है. क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के मजदूर समस्याओं से घिरे हुए हैं. श्री राम ने कहा कि काउंसिल लगातार इन मुद्दों को उठाती रही है, लेकिन प्रबंधन द्वारा समाधान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. पदोन्नति का मामला अटका पड़ा है. श्री राम ने कहा कि बिरसा परियोजना के पीट ऑफिस में आपातकाल के मद्देनजर एंबुलेंस नहीं है. माइंस कमेटी व विभागीय बजट के नाम पर भी केवल खानापूर्ति होती है. बैठक में निर्णय हुआ कि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, आंदोलन शुरू किया जायेगा. बैठक में कौलेश्वर मांझी, रामविलास यादव, अशोक कुमार चौहान, बालदेव कुमार, विजय प्रसाद, जोहरा करमाली, अनूप पासवान, रामानुज पासवान, अनिल पासवान, सिकंदर बेदिया, ज्ञानी राम, रामवचन राम, बालदेव कुमार, भुवन राम, लक्खी राम, दीपक करमाली, राजनाथ हरिजन, परमेश्वर मुंडा, मन्नाराम मांझी, श्याम बिहारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है