भुरकुंडा शाखा सम्मेलन में वासुदेव अध्यक्ष व छोटेलाल बने सचिव भुरकुंडा. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन भुरकुंडा शाखा का सम्मेलन मंगलवार को न्यू सरदार कॉलोनी में संपन्न हुआ. सम्मेलन में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव संजीव बेदिया उपस्थित थे. सम्मेलन में संजीव बेदिया ने कहा कि हमारी यूनियन मजदूरों के अधिकार की लड़ाई लड़ती आयी है. जब कभी भी मजदूर हितों पर हमला हुआ है, यूनियन मजबूती से खड़ी रही है. मजदूर हित में हम अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे. किसी भी स्थिति में चार श्रम कानूनों को लागू नहीं होने दिया जायेगा. झारखंड सरकार भी इस कानून के खिलाफ है. यह कानून मजदूर, उद्योग व देश विरोधी कानून है. बरका-सयाल की बंद खदानों को चालू कराने के लिए प्रबंधन से लगातार बात की जा रही है. सम्मेलन में भुरकुंडा शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष वासुदेव उरांव, सचिव छोटेलाल बेदिया, उपाध्यक्ष मिथिलेश मांझी, संजय राम, संयुक्त सचिव मुरला बेदिया, संगठन सचिव एमएस राजू, कोषाध्यक्ष नरेश बेदिया चुने गये. मौके पर हरिलाल बेदिया, संजय वर्मा, उदय अग्रवाल, रामलखन मुंडा, मुकेश राउत, जग्गू घांसी, मुकेश पासवान, रंजीत राम, शंकर घांसी, गोपाल करमाली, शंभु बेदिया, निसार अंसारी, उमेश बेदिया, शिवनारायण उरांव, अजय बेदिया, रमेश कुमार, करमा मांझी, भुनेश्वर मांझी, गणेश राम, कृष्णा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है