कृषि विभाग के किए जा रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा, कहा रामगढ़. जिला समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की व उप परियोजना निदेशक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) से कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान उपायुक्त को खरीफ मौसम के दौरान बीज वितरण कार्यों की जानकारी दी गयी. जिस पर उपायुक्त ने ससमय सभी किसानों को बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. किसान क्रेडिट कार्ड के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. मिट्टी हेल्थ कार्ड की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. झारखंड मिलेट मिशन के तहत हो रहे है कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत प्रति सुनिश्चित करते हुए किसानों को मोटा अनाज उगाने एवं इसके फायदों के प्रति विभिन्न माध्यमों से प्रेरित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है