गिद्दी (हजारीबाग). भाकपा माले की डाड़ी प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में मंगलवार को रैलीगढ़ा में झारखंड राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत मार्च निकाला. मार्च में शामिल लोग निजीकरण पर रोक लगाओ, नक्सलियों के नाम पर आदिवासियों का खून बहाना बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे. रैलीगढ़ा बाजार टांड़ में सभा की गयी. सभा में मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, जिला सचिव पच्चू राणा, राजेंद्र गोप, शहीद अंसारी ने अपनी-अपनी बातें रखी. 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. इसकी अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने की. सभा व मार्च में अशोक गुप्ता, कैलाश महतो, रामकिशुन मुर्मू, आजाद अंसारी, रसका मांझी, बहादुर बेदिया, महेश बेदिया, अमृत राणा, देवनारायण गोप, धनराज महतो, दिनेश बेदिया, शिवदयाल बेदिया, तुलसीदास मांझी, मनीष किस्कू, शिवनारायण मांझी, हरखू बेदिया, दुर्गा बेदिया, लालदेव महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है