रामगढ़. विश्व मलेरिया दिवस पर सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि मार्च तक जिले में कुल 11 मलेरिया के मामले सामने आये हैं. इसमें रामगढ़ से छह, पतरातू से तीन, गोला व मांडू से एक-एक मरीज हैं. सभी मरीजों का इलाज किया जा चुका है. फीवर सर्वे के माध्यम से संभावित मरीजों की पहचान भी लगातार की जा रही है. इस अवसर पर मलेरिया से बचाव व रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों व अधिकारियों ने शपथ ली. सिविल सर्जन परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. सहियाओं ने जागरूकता रैली भी निकाली. मौके पर उपाधीक्षक डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज, कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ तुलिका रानी, डॉ विवेक कुमार, डॉ सत्यप्रकाश, कार्यक्रम प्रबंधक विजय प्रसाद, बीबीडी सलाहकार संजना कुमारी, रविकांत रवि उपस्थित थे. इस आयोजन के माध्यम से प्रशासन ने मलेरिया के प्रति न केवल गंभीरता दिखायी, बल्कि जन सहयोग से इसे समाप्त करने की दिशा में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को भी रेखांकित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है