22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला लैंगिक अपराध एवं पोक्सो एक्ट के मामलों का करें निष्पादन : एसपी

महिला लैंगिक अपराध एवं पोक्सो एक्ट के मामलों का करें निष्पादन : एसपी

रामगढ़. महिला लैंगिक अपराध एवं पोक्सो एक्ट के लंबित कांडों के अनुसंधान में त्वरित गति लाने व समय पर निष्पादन को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक अभियान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को समीक्षा की गयी. उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये गये. बाद में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कार्यालय कक्ष में उक्त निर्देश के आलोक में बैठक की. इसमें जिले में दर्ज महिला लैंगिक अपराध एवं पोक्सो एक्ट से संबंधित लंबित मामलों के अनुसंधानकर्ता, पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी के साथ समीक्षा की. एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को महिला लैंगिक अपराध और पोक्सो एक्ट के मामलों में लंबित कार्रवाई को पूर्ण कर कांड का निष्पादन 60 दिनों के अंदर करने, टीएसओ पोर्टल पर समय पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस निरीक्षकों को प्रत्येक सप्ताह ऐसे अपराधों से संबंधित लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए कांड में हुई प्रगति से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक रामगढ सह थाना प्रभारी रामगढ़ कृष्ण कुमार, महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर उपस्थित थे. चालकों पर सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश : सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात प्रभारी, जिले के सभी अंचल के पुलिस निरीक्षकों के साथ थाना व ओपी प्रभारी को संबंधित थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाने काे कहा है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट का उपयोग आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने को कहा गया है. सड़क सुरक्षा का पालन नहीं करने वाला वाहन चालकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने और विधिवत चालान काटने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel