फोटो फाइल संख्या 12 कुजू ई: दहकते अंगारों पर चलते बच्चे, 12 कुजू एफ: बनस झुला झुलते भोक्ता कुजू. आस्था का महापर्व मंडा ओरला स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार को शिव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान 50 भोक्ताओं को पंडित हीरालाल, पाहन गोपाल मुंडा, हरिहर मुंडा, खीरु बेदिया, विमल नायक द्वारा लोटन सेवा कराया गया. साथ ही, स्थानीय तालाब में स्नान कर नये वस्त्र धारण कर विधिवत भगवान शिव की पूजा अर्चना करायी. बाद में नन्हें बच्चों समेत युवाओं ने दहकते अंगारों पर चलकर व अपने पीठ पर कील चुभोकर बनस झूला झूल कर शिव भक्ति का अद्भुत परिचय दिया. इससे पूर्व, रात्रि में छऊ नृत्य व मेले का उदघाटन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो, विशिष्ट अतिथि सीसीएल तोपा लोकल सेल अध्यक्ष राजेश्वर गंझू, जिप सदस्य दयामंती देवी, मुखिया गुड़िया देवी, पंसस गुड़िया देवी शामिल रहे. इस दौरान अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले व छऊ नृत्य का उदघाटन किया. बाद में पुरुलिया के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज छउ नृत्य व नाटक का मंचन कर लोगों को हतप्रभ कर दिया. मौके पर मंडा पूजा समिति संरक्षक पूर्व मुखिया निर्मल करमाली, अखिलेश महतो, राजू प्रसाद, शशि नायक, विजय पासवान, विवेक गुप्ता, सुनील विश्वकर्मा, नंदलाल मुंडा, विकास पूर्वे, राजकुमार तूरी, नागेश्वर करमाली, मनोज सोरेन, राजू नायक, गोपाल राम, जलेश करमाली, कालेश्वर नायक, सारथी मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, नंदू मुंडा, दिलीप बेदिया, विक्की प्रसाद, अनुज लाल धान, उमेश महतो, दिलीप महतो, अनिल मांझी, वासुदेव मांझी ,दिलीप रवानी, विकास भुइयां, जगदीश नायक, अध्यक्ष ज्योतिंद्र प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष कैलाश करमाली, सचिव हरिशंकर प्रसाद, सहसचिव मंगू मांझी, कोषाध्यक्ष उमेश करमाली, सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र मुंडा समेत सैकड़ो धर्मप्रेमी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है