25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैयतों की मांगों पर विचार नहीं होने पर होगा बेमियादी आंदोलन

रैयतों की मांगों पर विचार नहीं होने पर होगा बेमियादी आंदोलन

गिद्दी (हजारीबाग). रैयतों की बैठक रविवार को सतकड़िया बस्ती में हुई. इसकी अध्यक्षता बोबिका मांझी ने की. बैठक में बताया गया कि झामुमो के पंचायत सचिव सूरज बेसरा ने पिछले दिन गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन को पत्र दिया था. प्रबंधन से 15 दिन पूर्व समझौता को पूर्ण रूप से लागू कराने की मांग की थी. बैठक में कहा गया कि प्रबंधन अभी तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया है. इस पर प्रबंधन के प्रति नाराजगी व्यक्त की गयी. झामुमो के वरिष्ठ नेता सह अबुआ संताल समाज भारत दिशोम के विनोद किस्कू ने कहा कि सतकड़िया के रैयतों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की व्यवस्था की मांग को लेकर सीसीएल प्रबंधन के साथ कई बार समझौता वार्ता हुई है, लेकिन समझौता को पूर्ण रूप से लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि रैयतों की मांगों पर अविलंब विचार नहीं होगा, तो बेमियादी आंदोलन किया जायेगा. संचालन सुरेश हांसदा ने किया. बैठक में दिलीप सोरेन, शशिकांत सोरेन, राजेश सोरेन, नरेश, सुरेश हांसदा, संजीत टुडू, तालो मांझी, कालीचरण मांझी, सूरज बेसरा, राकेश सोरेन, रविकांत सोरेन, दिलीप बेसरा, रंगू बेसरा, शिव बेसरा, बहाराम सोरेन, राज बेसरा, प्रदीप सोरेन, दिलीप हांसदा, राकेश मरांडी, विशाल, राहुल, प्रमोद, संदीप, प्रेम बेसरा, संजीव टुडू, जागो मांझी, राजेश बेसरा, यशवीर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel